बांका. भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने सोमवार को बांका पहुंचकर जिले की विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की समीक्षा की. इस मौके पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा उपस्थित थे. डीआईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का विशेष निर्देश दिया. साथ ही सभी एसडीपीओ व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर केस डिस्पोजल, विभिन्न प्रकार के संज्ञेय अपराधिक घटनाओं आदि पर विशेष् समीक्षा की. डीआईजी ने कहा कि अपराध को लेकर कहीं से कोई समझौता नही है. आसन्न विस चुनाव को लेकर अभी से ही पुलिस को क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया. सभी वांछित अपराधियों की धर पकड़, वारंटियों की गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती आदि मामले में टाइम बांड रिजल्ट देने की बात कहीं. साथ ही एसपी कार्यालय में संगीन कांडों के संधारित पंजी का अवलोकन किया. इसके पूर्व डीआईजी पुलिस लाइन पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद डीआईजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे पुलिस कर्मियों को संबोधित किया. इस दौरान डीआईजी ने सभी ट्रेनी पुलिस कर्मियों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हुये अच्छे से ट्रेनिंग लेने की बात कहीं. इसके अलावा पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को लेकर कई जरुरी व अहम निर्देश भी दिये. इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय आदित्य कुमार, एसडीपीओ अमर विश्वास, अर्चना कुमारी, राजकिशोर सिंह, साइबर क्राइम के डीएसपी अनुपेश नारायण, यातायात डीएसपी नीरज कुमार केे अलावा सभी सर्किल के इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

