जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर पंचायत व कटियारी पंचायत के पंचायत सचिव गत 30 अगस्त को ही सेवानिवृत हो गये हैं, लेकिन 20 दिनों के बाद भी पंचायत को पंचायत सचिव मिलना नसीब नहीं हुआ है. कटियारी पंचायत के मुखिया सोमालाल हांसदा ने बताया कि कटियारी पंचायत में रंजन कुमार और जयपुर पंचायत में रवि कुमार को यहां नियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्ति के बाद भी प्रभार नहीं मिलने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बीपीआरओ अविनाश कुमार ने कहा कि पदभार अभी तक मिल जाना चाहिए. शीघ्र ही समस्या का समाधान का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

