16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरूआ गांव में उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग

प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत सरूआ गांव में लगे 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बार-बार या तो जल जा रहा है या उसमें खराबी आ जा रही है.

कटोरिया. प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत सरूआ गांव में लगे 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बार-बार या तो जल जा रहा है या उसमें खराबी आ जा रही है. इस समस्या के कारण स्थानीय उपभोक्ता पिछले कई महीनों से परेशानी झेल रहे हैं. दो दिन पहले भी ट्रांसफॉर्मर जल जाने से दो दिनों तक बिजली सप्लाई बाधित रही. ग्रामीणों की शिकायत पर फिर से उसी ट्रांसफॉर्मर को ठीक कराकर जैसे-तैसे विद्युत सेवा को बहाल कर दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से यहां उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाकर समस्या का स्थायी निदान कराने की मांग की है. मांग करने वालों में विनोद दास, सुभाष मंडल, राजेश मंडल, लक्ष्मण यादव, अरुण कुमार, गुलाब किशोर, घनश्याम मंडल, बलिराम दास, अशोक यादव, गोपाल यादव, रामानंद यादव, मूरत दास, कामेश्वर दास, प्रसादी दास, बनर्जी दास, रघुनाथ दास, रामदेव दास, गेनालाल यादव, सुजीत दास, रामू मंडल, दिलीप मंडल, मुकेश दास आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel