बांका. व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने रैनिया जोगडीहा पैक्स प्रंधक को आर्थिक सहायता देने की मांग प्रशासन से की है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को बांका प्रखंड के रैनियां जोगडीहा के पैक्स प्रबंधक अशोक कुमार सिंह राष्ट्रीय ध्वज उतारने 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि झंडे का पाइप 11 हजार तार से सटा हुआ था. करेंट लगने से उनकी हालत बुरी तरह खराब हो गयी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलिगुड़ी रेफर किया गया. जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. उन्होंने विद्युत विभाग के साथ सहकारिता विभाग व जिला प्रशासन से इस बुरे वक्त में आपदा एवं अन्य मद से आर्थिक सहयोग देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

