10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमुना पोखर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जमुना पोखर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

अमरपुर. थाना क्षेत्र के भीखनपुर पंचायत अंतर्गत महौता गांव के समीप जमुना पोखर के पास स्थित एक निजी पोखर में शुक्रवार की सुबह 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान विद्दु विशनपुर निवासी भरत मंडल का पुत्र राजकुमार मंडल के रूप में हुई है. मृतक एक निजी स्कूल में शिक्षक थे और गांव में ट्यूशन भी पढ़ाते थे. पोखर में शव पेट के बल तैर रहा था. मृतक के मिले कपड़े व जूते के आधार पर पिता ने शव की पहचान की. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाये जाने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जतायी है. स्थानीय चौकीदार ने घटना की सूचना थाना में दिया. सूचना मिलते ही दारोगा सतीश कुमार सिंह व बबलू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पारिवारिक विवाद के बाद उक्त युवक घर से निकले थे और तभी से लापता थे. मृतक के पिता ने बताया कि बुधवार की शाम जब बेटा घर नहीं लौटा तो उनके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन पुत्र के फोन का स्विच ऑफ मिला. घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नही चला. घटना के बाद मृतक की मां विशाखा देवी सहित अन्य परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बेहद मृदुभाषी और मिलनसार युवक था. तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था. अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों के द्वारा अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो जायेगा. हालांकि पुलिस घटना के सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel