अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि व बारिश से फसल नुकसान का शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने जायजा लेते हुए मौजूद किसानों से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. जिला कृषि पदाधिकारी अमरपुर नगर पंचायत समेत भिखनपुर, कोलबुजुर्ग, विशनपुर, रतनपुर मकदुमा, सलेमपुर आदि पंचायत का दौरा करते हुए फसल की क्षति का आकलन किया. मौके पर युवा समाजसेवी रामकुमार गोरे, रितेश रमण आदि किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी को बताया कि प्रखंड में विगत 12 व 13 अप्रैल को भीषण ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई. जिसमें किसानो के खेतों में लगी गेहुं की फसल पुरी तरह बर्बाद हो गयी. जबकि ओलावृष्टि में आम की फसल को खासा नुकसान हुआ है. रही सही कसर गुरुवार की देर रात्रि हुई बारिश ने पूरी कर दिया. किसानों ने कहा कि कई किसान महाजनों से कर्ज लेकर खेती करते हैं. आज फसल बर्बाद होने के बाद किसानो के समक्ष महाजन से लिए कर्ज को अदा करने की परेशानी बढ़ गयी है. किसानो ने जिला कृषि पदाधिकारी से किसानो की हुई फसल की क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग किया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने मौजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार पाठक को किसानो की हुई फसल नुकसान का प्राकलन तैयार कर जिला भेजने का निर्देश दिया. ताकि किसानो की हुई फसल नुकसान का उचित मुआवजा ससमय मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

