बांका. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग शहर के कटाेरिया बस स्टैंड के समीप शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद जख्मी व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अलीगंज माेहल्ला निवासी 40 वर्षीय मुकेश साह के रूप में हुई. वहीं माैत की खबर मिलने के बाद परिजनाें में काेहराम मच गया. इस संबंध में मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि उनके पति शनिवार की शाम साइकिल से किसी काम के लिए बाजार निकले थे. जहां कटाेरिया बस स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद शव परिजन के हवाले कर दिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक परिजनों के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

