11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरानी रंजिश में गोली लगने से घायल की स्थिति नाजुक

पुरानी रंजिश में गोली लगने से घायल की स्थिति नाजुक

बांका/ रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के खिड्डी गांव में गत सोमवार की देर शाम हुई गोली फायरिंग की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 30 वर्षीय प्रदीप यादव का इलाज भागलपुर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. मंगलवार को भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और हालात नाजुक बने हुए हैं. मालूम हो कि सोमवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर प्रसादी यादव के पुत्र प्रदीप यादव पर देसी कट्टा से फायरिंग की गयी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गोली सीने में लगी थी. घटना के बाद हल्ला मचने पर आरोपी मौके से सभी फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक सभी आरोपी मौके पर से फरार हो चुके थे. घायल को इलाज के लिए पहले रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. बाद में परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि गांव में दो गुटों के बीच पुराने विवाद को लेकर तनाव लंबे समय से बना हुआ था. इसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घायल प्रदीप यादव के फर्द बयान का इंतजार किया जा रहा है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel