11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार अपराधियों ने उपमुखिया सह सीएसपी संचालक से चाकू के बल पर 2.50 लाख लूटे

बाइक सवार अपराधियों ने उपमुखिया सह सीएसपी संचालक से चाकू के बल पर 2.50 लाख लूटे

घटना जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी मुढ़हारा हॉल्ट के समीप की शहर स्थित एसबीआइ ब्रांच से पैसा का निकासी कर शाम में घर लौट रहा था सीएसपी संचालक बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर से अजीतनगर जाने वाली मुख्य मार्ग में मुढ़हारा हॉल्ट के समीप हेलमेट पहने बाइक सवार दाे अपराधियों ने शुक्रवार की शाम करमा पंचायत के उपमुखिया सह सीएसपी संचालक के साथ मारपीट करते हुए जख्मी कर करीब 2.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह भतकुंडी गांव निवासी उपमुखिया सह सीएसपी संचालक राजीव कुमार चौधरी बांका स्थित एसबीआइ बैंक से रुपये की निकासी कर बाइक से शाम में घर लौट रहे थे. इसी बीच मुढ़हारा हॉल्ट व बाघाकोल गांव के बीच सुनसान मार्ग पर बाइक सवार दो अपराधियों ने राजीव कुमार को पहले रोका. घायल राजीव चौधरी के अनुसार, दो अपराधियों में से एक ने अचानक एक राउंड गोली फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की. हालांकि, गोली राजीव चौधरी के गले के पास से निकल गयी. जिससे वे बाल-बाल बच गये. इसके बावजूद जब उन्होंने रुपये देने का विरोध किया तो दूसरे अपराधी ने चाकू से उनके गले पर हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने उनके पास रखे 2.5 लाख रुपये छीन कर बाइक से बांका शहर की ओर फरार हो गये. घटना के बाद शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए जख्मी उपमुखिया को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक विक्रम कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना पर एसआइ ब्रजकिशोर सिंह सदर अस्पताल पहुंचे व जख्मी व्यक्ति से घटना को लेकर पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गयी है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. देर रात तक उक्त मार्ग में चलने वाले राहगीरों के मन में अब भय का माहौल व्याप्त है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच की जा रही है. साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel