अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में चपरी मोड़ के समीप बुधवार की संध्या टोटो के धक्के से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी बाइक चालक चपरी गांव निवासी अजय राय एवं उनकी पत्नी बबली देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी ने बताया कि वह पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में सामने से तेज गति से आ रहे टोटो ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. घटना की सूचना मिलने पर रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया. जहां डॉ दिवाकर सिंह ने दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी बबली देवी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

