बांका. जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ठंड ने भी अब रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कुछ दिनों से जहां सुबह और शाम के समय सर्दी का असर बढ़ता दिख रहा है, वहीं मंगलवार को दिन भर आसमान साफ रहा. दिन में खिली धूप लोगों को गर्माहट का अहसास करवा रही है. किसानों ने भी धूप का फायदा उठाते हुए खेतों में कामकाज किया. जिले में धनकटनी जोरों पर चल रही है. साथ ही मक्का व गेहूं की बुआई भी जारी है. दिन में धूप की मौजूदगी के बावजूद रात और सुबह के समय ठंड तेज हो गयी है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर व भारत मौसम विज्ञान विभाग के जारी मौसम पुर्वानुमान के अनुसार 19 से 23 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा. इस दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26-28 व न्यूनतम तापमान 14-18 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. सापेक्ष अद्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत तथा दोपहर में 60-65 प्रतिशत रह सकती है. इस दौरान पांच से आठ किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार रबी फसल मक्का व गेहूं की बुआई के लिए तापमान व अन्य मौसमीय परिस्थियां अनुकूल है. किसानों को अगात व मध्य अवधि की धान की कटाई करने की सलाह दी जाती है. देर से कटाई करने पर धान की बालिया पककर झड़ सकती है. पशुपालकों को पशुओं स्वच्छ, सुखी व हवादार जगहों पर रखने की सलाह दी है. ताकि संक्रमण व ठंड से बच सकें. साथ ही ठंड के मौसम में पशुओं की देखभाल जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

