अमरपुर. क्षेत्र के सीएमएस उच्च विद्यालय शाहपुर में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुई. मौके पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने स्कूली बच्चों के आधार कार्ड व आपार कार्ड की समीक्षा की. कई स्कूलों के द्वारा अपार कार्ड बनाने में शिथिलता पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित स्कूलों के एचएम को सात दिनों के अंदर मिशनमोड में बच्चों का अपार कार्ड कार्य को पूर्ण एवं यू-डायस प्लस पर डाटा सुधार करने का निर्देश दिया. कहा कि जिन बच्चों का आधार कार्ड नही बना है, आधार कार्ड में कोई त्रूटि रह गयी है, उसे आधार सेंटर मेढ़ियानाथ उच्च विद्यालय एवं डुमरामा उच्च विद्यालय में जाकर अविलंब सुधार करायें. डीएम ने मौजूद एचएम से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य के दौरान होने वाली परेशानी के संबंध में भी जानकारी लिया. डीएम ने मौजूद अधिकारियों को जिन स्कूलों में शौचालय, पेयजल की सुविधा नही है एवं अतिरिक्त कमरे की आवश्यकता है वैसे विद्यालयों को चिह्नित करने कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षकों को अतिरिक्त कमरे की निर्माण को लेकर स्कूल के जमीन का ब्यौरा देने की बात कही गयी. कार्यक्रम के दौरान संजय गांधी बालिका उच्च विद्यालय विश्वासपुर के एचएम नवीन कुमार चौधरी ने विधालय में वर्ग कक्ष की कमी, चारदीवारी व स्कूल की जमीन का अतिक्रमण कर लेने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि संवेदक के द्वारा विद्यालय में बोरिंग का कार्य किया गया है, जो आज तक अधुरा है. भरको उच्च विद्यालय सह कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक ने विद्यालय परिसर में रात्री के समय असमाजिक तत्वों की आवाजाही करने की शिकायत की. जिस पर डीएम ने मौजूद अधिकारियों को अविलंब समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. डीएम ने शिक्षकों से समय पर स्कूल आने, छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन हॉमवर्क देने तथा नियमित रूप से बॉयोमेट्रिक उपस्थिति बनाने की बात कहीं. डीएम ने इंटर परीक्षा में अव्वल नंबर से उत्तीर्ण हुये स्कूल की छात्रा अजीजा फातिमा व सुमीत कुमार को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर डीएम ने शाहपुर के प्रधानाध्यापिका एवं टीएलएम के माध्यम से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए उच्च विद्यालय फतेहपुर की प्रधानाध्यापक को भी सम्मानित किया गया. मंच संचालन बीआरपी संजय कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर बीइओ राहुल कुमार, एचएम जितेंद्र कुमार सिन्हा, वैदानंद सुमन, प्रकाश सिंह, अरविंद कुमार, एनसीसी शिक्षक निरंजन शर्मा, रेणू कुमारी, केदारनाथ शर्मा, सीता कांत कुशवाहा, श्याम पासवान निलम कुमारी, लक्ष्मण पासवान, जयकांत यादव, गुलाब राय समेत विभिन्न स्कूलों के एचएम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है