21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट विलेज में जल्द से जल्द पूरे करें 25 आवास : डीएम

सूबे के पहले निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज बाबरचक का गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने अपने विभागीय अधिकारियों को साथ जायजा लिया.

रजौन.सूबे के पहले निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज बाबरचक का गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने अपने विभागीय अधिकारियों को साथ जायजा लिया. मौके पर बांका डीडीसी अंजनी कुमार, स्मार्ट विलेज नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर अंकित कुमार मुख्य रूप से डीएम के साथ मौजूद थे. डीएम अंशुल कुमार ने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित सभी विभाग के जिलास्तरीय व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को कैंप करते हुए कम से कम 25 आवास जल्द से जल्द पूर्ण कराने का आदेश दिया. साथ ही नल जल, सामुदायिक शौचालय, नाला निर्माण, लाभुकों के घरों में विद्युत कनेक्शन, हाट परिसर में चारदीवारी व पेवर ब्लॉक बिछाने, खेल मैदान, सामुदायिक भवन में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने, हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण आदि कार्य में तीव्र गति लाते हुए जल्द पूरा करने के लिए कहा है. वहीं स्मार्ट विलेज स्थित निर्माणाधीन तालाब में बोर्ड लगाकर उस पर तालाब में स्नान वर्जित शब्द अंकित कराने का आदेश मनरेगा पीओ अमित कुमार को दिया. जानकारी हो कि इस निर्माणाधीन तालाब में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बाबरचक गांव के चंदन यादव की 12 वर्षीय पुत्री की डूबने से मौत हो गयी थी. तालाब में डूबने से किशोरी की हुई मौत के मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए आवेदन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आपदा राहत कोष से प्रदान कराने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. इसी क्रम में डीएम ने एसबीआई बैंक, यूको बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया व जीविका को आवास निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने के उद्देश्य से इच्छुक लाभुकों को ऋण स्वीकृति प्रदान करते हुए दो-तीन दिन अंदर मुहैया कराने के लिए कहा. लाभुकों को बैंक द्वारा दिए जाने वाले ऋण की अदायगी 3 साल के अंदर वापस करने के लिए कहा है. लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ, सीओ व बीपीआरओ को अधिकृत किया है. इधर स्मार्ट विलेज परिसर में प्रभात खबर की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में डीएम अंशुल कुमार, उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा, मनरेगा पीओ अमित कुमार ने अपने हाथों से बरगद, पीपल, जामुन, कटहल, आम, अमरूद, अशोक आदि का पौधा लगाते हुए पौधारोपण किया है. इस मौके पर बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीडीपीओ फिरदौस शेख, रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार,पीएचईडी अभियंता नीतीश कुमार, कनीय अभियंता सुकेश कुमार, आरडब्लूडी कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र नारायण, विद्युत विभाग, नवादा बाजार थानाध्यक्ष पंकज किशोर, जिप सदस्य सुमन पासवान, उप प्रमुख गुड्डू राजा, मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel