चांदन. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेशानुसार शुक्रवार को कन्या मध्य विद्यालय चांदन परिसर में बिहार दिवस 2025 के अवसर पर तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 1-5 एवं कक्षा 6-8 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार द्वारा प्रमाण-पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. वर्ग 1-5 गणित ओलंपियाड में सलोनी कुमारी, चित्रकला (पेंटिंग) में सोनम कुमारी व प्रश्नोत्तरी क्विज में मोहित कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. वर्ग 6-8 के गणित ओलंपियाड में अंशिका वर्णवाल, चित्रकला (पेंटिंग) में सौम्या पाण्डेय व प्रश्नोतरी क्विज में रौनक राज ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने बताया कि सभी विजेयी प्रतिभागियों को आगामी 08 मार्च 2025 को होने वाले प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्रखंड के विजेता जिला व जिला के विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 22 से 24 मार्च को शामिल होंगे. इस वर्ष बिहार दिवस 2025 का थीम “उन्नत बिहार-विकसित बिहार ” है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहभागिता सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है