उपप्रमुख, बीडीओ व थानाध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक में की चर्चा कटोरिया. शारदीय नवरात्र व दुर्गापूजा समारोह के दौरान क्षेत्र में आपसी सौहार्द, विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के उद्देश्य से शनिवार को कटोरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. उपप्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव व बीडीओ विजय कुमार सौरभ की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की. बैठक में काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूजा कमेटी के सदस्य, डीजे संचालक व गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गापूजा में कलश-स्थापन से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने कहा कि दुर्गापूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. पूजा कमिटी को मंदिर व पंडाल कैंपस में सीसीटीवी, साफ-सफाई, वोलेंटियर की तैनाती के अलाव श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सुदृढ व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा में जगह-जगह दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. दर्शन पूजा के दौरान चेन-स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर पूजा कमेटी महिला श्रद्धालुओं को कतारबद्ध ढंग से पूजा-अर्चना कराएं. ज्यादा भीड़ जमा नहीं होने दें. भीड़ में महिला श्रद्धालु के वेश में ही चेन-स्नैचर गिरोह सक्रिय रहती हैं. पंडाल में सूती कपड़ा का उपयोग, जेनरेटर व बिजली सप्लाई में पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी. साथ कहा कि मेला क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्तीपूर्वक निबटा जाएगा. इस मौके पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता युवराज कुमार, पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, जिला विधिक प्राधिकार समिति सदस्य बालेश्वर दास, पंसस अशोक कुमार मंडल, वार्ड पार्षद बासुदेव पंडित, इंदेश्वर मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक उर्फ अमित यादव, टुनटुन यादव, दामोदर रजक, अखिलेश्वर यादव, रवींद्र यादव, परमानंद यादव, नरेश राउत, नंदकिशोर दास, संजय गुप्ता, निरंजन केशरी, ठाकुर कुंदन सिंह, हरेश सिंह, चंद्रकिशोर यादव नौवाडीह, इकरामुल हक, भवानी नाग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

