21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचिंग संचालक को ससुराल वालों ने घर में घुसकर बेरहमी से पीटा

कोचिंग संचालक को ससुराल वालों ने घर में घुसकर बेरहमी से पीटा

घटना के संबंध में सात नामजद व पंद्रह अज्ञात के विरूद्ध थाना में दी आवेदन कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत तुलसीवरण गांव में संचालित कॉमर्स क्लासेस के संचालक संतोष कुमार यादव को गुरुवार की सुबह ससुराल वालों ने घर में घुसकर बेरहमी से पिटाई कर दी. बचाने का प्रयास कर रहे एक छात्र के साथ भी मारपीट की गई. पिटाई से जख्मी कोचिंग संचालक संतोष कुमार यादव 37वर्ष पिता विजय कुमार यादव ग्राम तुलसीवरण ने थाना पहुंचकर सात नामजद व पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दी है. पीड़ित संतोष कुमार ने बताया है कि करीब एक सप्ताह पूर्व पत्नी शशि कुमारी बिना कुछ बताए ही ढाई वर्षीय पुत्र सिवान संतोष को लेकर अपने मायके चली गई थी. मोबाइल पर भी उल्टी-सीधी बातचीत हुई. गुरूवार की सुबह करीब साढे आठ बजे जब वे अपने कोचिंग में बच्चों को पढा रहे थे, तभी दरवाजे पर दस बाइक रूकी. जिससे ससुर, साला व पत्नी सहित पच्चीस आदमी उतरे और घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया. पत्नी ने बक्सा में रखा सोना-चांदी का जेवर व तीन हजार रूपये नकदी निकाल ली. उक्त लोगों ने कोचिंग संचालक के मोबाइल को पटक कर तोड़ दिया, जबरन बाइक पर बैठाने का भी प्रयास किया. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग जुटे, तो सभी लोग धमकी देते हुए भाग निकले. पीड़ित कोचिंग संचालक ने सुईया थाना क्षेत्र के कौआदह गांव निवासी अपने ससुर अर्जुन यादव, साला बाबूलाल यादव, जयप्रकाश यादव, पत्नी शशि कुमारी सहित सात नामजद व पंद्रह अज्ञात लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel