धोरैया. प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय नानन पैर हिंदी में विद्यालय प्रधान द्वारा अतिक्रमण किए जाने से संबंधित दिये गये आवेदन के आलोक में सीओ द्वारा स्कूल पहुंचकर बुधवार को जांच की गयी. सीओ श्रीनिवास सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रधान द्वारा विद्यालय की जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की गयी थी. जिसके आलोक में पहुंचकर जांच की गयी. पाया गया कि विद्यालय को कुल 51 डिसमिल जमीन दान में दी गयी है. जिस पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया अतिक्रमण पाया गया है. जिसे अंचल अमीन द्वारा मापी करवाकर मामले का निष्पादन कराया जायेगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी रामानंद चौधरी, अंचल अमीन अभिषेक कुमार, थाना के अवर निरीक्षक अमन कुमार रवि आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है