चांदन. पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में स्वछता अभियान चलाया गया. इस अभियान में थाना के कई पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने भाग लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना व इसे अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया जाना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. हमें अपने घरों को ही नहीं, बल्कि आसपास को भी स्वच्छ रखना चाहिए. स्वच्छता से ही स्वस्थ व सुंदर जीवन की कल्पना की जा सकती है. इस अभियान में मुख्य रूप से अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पुअनि धर्मेंद्र कुमार, परि पुअनि सुनील कुमार, सअनि चन्द्रधारी झा, महिला पुलिस बल की बबिता कुमारी, चौकीदार बिनोद राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है