अमरपुर.
थाना क्षेत्र के डुमरामा मोहल्ले में छत से गिरकर 10 वर्षीय एक बालक जख्मी हो गया. आनन-फानन में जख्मी के पिता रंजन कुमार ने अपने पुत्र प्रियांशु कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. चिकित्सक ने जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि रविवार की संध्या बालक अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था. तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे जमीन पर गिर गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

