धोरैया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धोरैया में नौ जगहों पर चेकपोस्ट बनाया गया है. बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि इनमें बलमचक, नंदगोला, फत्तूचक, मोटंगा, गादीचक, सीताचक, चांदनी चौक धोरैया, चंदाडीह तथा सादपुर शामिल है. बीडीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन जगहों पर चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया है. ताकि आने जाने वाले वाहनों की जांच एसएसटी टीम द्वारा की जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन चेक पोस्ट पर पुलिस बलों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

