23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर चोरी के आरोपित को बौंसी पुलिस ने भेजा जेल

ट्रैक्टर चोरी के आरोपित को बौंसी पुलिस ने भेजा जेल

बौंसी. बौंसी पुलिस ने महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत मोतिया ओपी क्षेत्र के अमरा गांव निवासी प्रेम कुमार को जेल भेज दिया है. मालूम हो कि बौंसी थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी प्रदीप प्रसाद यादव का ट्रैक्टर 12 अगस्त को हरिमोहरा गांव के पास अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था. हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही ट्रैक्टर मालिक व उसके भाई के प्रयास से चोर को पकड़ लिया गया. मामले में बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बताया गया है कि ट्रैक्टर हरिमोहरा काली मंदिर के पास से चोरी हुई थी. ट्रैक्टर चोरी की सूचना मिलने के बाद जब प्रदीप ट्रैक्टर को खोजने सरोचा गांव की ओर गया तो देखा कि एक ट्रैक्टर झारखंड की ओर जा रहा था. प्रदीप का भाई संतोष यादव जब ट्रैक्टर के पास पहुंचा तो देखा कि दोनों भाइयों को आते देख तीन आदमी ट्रैक्टर से कूदकर भागने लगे. तत्परता दिखाते हुए दोनों भाइयों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. इसकी सूचना बौंसी थानाध्यक्ष को दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार चालक प्रेम कुमार ने पुलिस को बताया है कि झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत मोतिया ओपी क्षेत्र के माली गांव में अनिरुद्ध मंडल के दोनों पुत्र सत्यम कुमार, शिवम कुमार और उसी गांव के निरंजन यादव के पुत्र कृष्णा यादव उसके साथ थे. पुलिस अन्य अरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel