शंभुगंज. आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर में प्रस्तावित किसान रैली को लेकर शंभुगंज प्रखंड केंद्र पर पूर्व प्रत्याशी डाॅ मृणाल शेखर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल पश्चिमी अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया. डाॅ शेखर ने कार्यक्रम की सफलता के लिये प्रत्येक पंचायत से प्रभारी और सह प्रभारी बनाये गये एवं तय हुआ कि प्रत्येक पंचायत से कम से कम तीन हज़ार लोग कार्यक्रम में शामिल हो एवं प्रत्येक पंचायत केंद्र से सुबह ही बसों को रवाना किया जायेगा. पूर्व प्रत्याशी डा. मृणाल शेखर ने कहा कि मोदी जी की किसान रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें अमरपुर विधानसभा से बीस हज़ार किसान और कार्यकर्ता भाग लेंगे एवं युवाओं की भी बड़ी भागीदारी होगी. पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, जिला महामंत्री रिपुसुदन सिंह, जिला मंत्री सह विधानसभा संयोजक सोनू शर्मा, सज्जन पासवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश भगत, चंदन सिंह, मंडल महामंत्री विनय मोदी, अशोक ठाकुर, मंडल मंत्री मिथलेश गुप्ता, मुकेश मिश्रा, कमलेश सिंह, रामानुज सिंह, अजय सिंह, मुखिया जगरनाथ साह, नवीन चंद्र झा, ओंकार सिंह, पिंकू सिंह, छोटू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है