12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ बाइक जब्त, तस्कर फरार

गोपालपुर गांव के समीप प्रभारी थानाध्यक्ष विक्की कुमार के नेतृत्व में चलायी गयी छापामारी अभियान के दौरान 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया गया.

अमरपुर. शहर के चतुर्वेदी आश्रम भाया महादेवपुर मुख्य पथ पर गोपालपुर गांव के समीप प्रभारी थानाध्यक्ष विक्की कुमार के नेतृत्व में चलायी गयी छापामारी अभियान के दौरान 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मगादेवपुर की ओर से एक तस्कर के द्वारा अवैध देसी महुआ शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही दारोगा बबलु कुमार, थाना मैनेजर विक्रम कुमार दलबल के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस वाहन को देखकर एक बाइक चालक अपनी बाइक घुमाकर भागने लगा. जिसका पीछा करने पर चालक ने मौके पर अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गया. मौके पर बाइक जब्त करते हुए बाइक पर लदी बोरे की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान बोरे से 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बताया है कि फरार तस्कर की पहचान की जा रही है.

शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पंजवारा.पंजवारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीयर और विदेशी शराब के साथ दो बाइक पर सवार तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग से होकर शराब तस्कर के गुजरने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके आधार पर थाना के सामने पुलिस टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवक के पास मौजूद बड़े-बड़े थैले की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान थैले से 500 एमएल की 84 केन बीयर और 750 एमएल की 6 बोतल एवं 375 एमएल की 10 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. जिसके बाद तीनों युवक को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये शराब तस्कर की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता निवासी बलराम कुमार पोद्दार पिता अरविंद पोद्दार, निर्भय कुमार दास पिता स्व. उमेश दास एवं हिरण कुमार पिता प्रसादी लाल के तौर पर हुई है. गिरफ्तार तीनों तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.

दो तस्कर व 12 शराबी गिरफ्तार

बांका. उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत धोरैया थाना अंतर्गगत फत्तूचक चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में 1.5 लीटर विदेशी शराब के साथ रजौन टेकानी के राजेश कुमार व पदमपुर रजौन के अजय मंडल को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 12 व्यक्तियों को शराब सेवन में आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें