कटोरिया. कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत अबरखा गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित मारूति वैन के धक्के से बाइक सवार दंपती व सवा माह के मासूम पुत्र जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज को लेकर रेफरल अस्पताल लाया गया. सीएचओ देवर्षि कुमावत व गणपत लाल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों में जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेटवा गांव निवासी मो युसूफ अंसारी (25वर्ष), उसकी पत्नी कबूतरी खातून (20वर्ष) व पुत्र अहमद रजा (सवा महीना) शामिल हैं. गंभीर रूप से जख्मी महिला कबूतरी खातून को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लेटवा गांव निवासी समतली अंसारी का पुत्र सह प्राइवेट शिक्षक मो युसूफ अंसारी अपनी पत्नी व मासूम पुत्र के साथ बाइक द्वारा कटोरिया स्थित प्राइवेट क्लिनिक से पुत्र का उपचार कराकर सुईया बाजार स्थित ससुराल जा रहे थे. अबरखा के निकट सामने से आ रही अनियंत्रित मारूति वैन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे सभी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए. सूचना पर सुईया बाजार से काफी संख्या में रिश्तेदार रेफरल अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

