बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूरना गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी हो गया. जख्मी बाइक सवार का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, श्यामपुर निवासी हरि मांझी बाइक से बांका आ रहा था. इसी दौरान उक्त गांव के समीप एक साइकिल सवार को बचाने में बाइक असंतुलित होकर गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. — आपसी विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट बांका. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनिया गांव में आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गया. मारपीट में एक भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी श्याम सुंदर ठाकुर ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर उसके चचेरे भाई रामजी ठाकुर ने उस पर लाठी से हमला कर दिया. इसमें वह जख्मी हो गया. मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

