धोरैया. बेलडीहा-उरकुसिया सड़क मार्ग पर बंदरचूहा गांव के समीप शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में भागलपुर निवासी 55 वर्षीय निरंजन मेहरा की मौत हो गयी, जबकि उनकी बहन किरण देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी व परिजनों में कोहराम छा गया. जानकारी के अनुसार, निरंजन मेहरा अपनी बहन को लतौना गांव पहुंचाने जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक बंदरचूहा गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एक अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़े. हादसे के तुरंत बाद टक्कर मारने वाला बाइक चालक फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया पहुंची. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही निरंजन मेहरा को मृत घोषित कर दिया. उनकी बहन किरण देवी को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से फरार बाइक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अब अज्ञात बाइक चालक की तलाश में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

