एक बाइक पर सवार थे चार लोग, तीन घायल भागलपुर रेफर
पंजवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग सर्वोदय होटल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार देर रात का बतायी जा रही है. वहीं मृत युवक की पहचान पिंटू कुमार (22) एवं घायल की पहचान सन्नी कुमार, सूरज कुमार व एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार धोरैया थाना क्षेत्र के बनरचुआ गांव से एक बारात समुखिया मोड़ जा रही थी. बारात में सम्मिलित चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर समुखिया मोड़ जा रहे थे. गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक पंजवारा के संकटमोचन चौक के समीप सर्वोदय होटल के सामने सड़क के किनारे खड़ी हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक चालक 22 वर्षीय पिंटू कुमार पिता मनोज कापरी बनरचुआ निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर एसआइ सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और सभी युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसके साथ ही पूरे गांव में मातम का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

