Bihar News: कटोरिया (बांका ). जिले के सुईया थाना अंतर्गत धनुवसार पंचायत के जेरूआ गांव में पारिवारिक कलह में युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान बालेश्वर यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है. गत शनिवार को कटोरिया थाना क्षेत्र के बीचकौड़ी गांव स्थित ससुराल में पत्नी व साला से हुए विवाद के बाद घर लौटने पर उक्त युवक ने रात्रि में ही जहरीला सल्फास कीटनाशक खा ली.
अस्पताल के रास्ते में तोड़ा दम
सुबह उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन इलाज को लेकर चांदन ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर सुईया थाना की पुलिस टीम ने जेरूआ गांव पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की. प्राप्त जानकारी के अनुसार पति व पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इससे पहले पत्नी ने भी कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. फिर सुरेंद्र यादव अपनी पत्नी को लेकर कोलकाता चला गया था.
दो दिन पहले कोलकाता से आया था
दो दिनों पूर्व ही कोलकाता से घर लौटने के बाद पत्नी अपने मायके बीचकौड़ी गांव गयी. बीचकौड़ी गांव स्थित ससुराल में सुरेंद्र यादव के साथ पत्नी व साला द्वारा झगड़ा भी किया गया. जिससे आहत होकर घर लौटने के दौरान उसने कटोरिया बाजार में ही सल्फास की टेबलेट खरीद ली. चर्चा है कि पत्नी व साला से हुए विवाद में ही उसने गुस्से में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. सुईया थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन