Bihar Crime: बांका से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बोरे में पैक जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान जिले के बौंसी थानाक्षेत्र के साहू पोखर गांव के रहने वाले भगवान किस्कू के रूप में की गई है. बीते 1 अप्रैल से मृतक लापता बताया जा रहा था. शनिवार की शाम उसका शव जंगल से बरामद किया गया है. मामले में मृतक के दोस्त फंटूश यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शव को गोलठी गांव के पास जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था.
3 दिन बाद पत्नी ने थाने में की शिकायत
मृतक भगवान किस्कू के लापता होने के दो दिन बाद 3 अप्रैल को उसकी पत्नी ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की. जांच में जो सुराग मिला उससे संकेत मिले कि भगवान किस्कू की हत्या उसके ही दोस्त बगमरया गांव के रहने वाले फंटूश यादव ने की है. इसके बाद डीएसपी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने मामले की जांच की. साथ ही पुलिस ने आरोपी फंटूश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने ही दोस्त की हत्या की है और शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को बोरे में कसकर जमीन में दफना दिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
मामले का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि जांच के बाद मृतक के दोस्त फंटूश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है. जंगल से शव को बरामद किया गया है. युवक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.
ALSO READ: Good News! बिहार की पहली फिल्म सिटी बनकर तैयार, इस फिल्मी की चल रही शूटिंग