बौंसी. मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी आरंभ हो गयी है. सरकार के विशेष सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार बौंसी मेला के सैरात बंदोबस्त के लिए आम डाक जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में 15 दिसंबर को किया जायेगा. निकाले गये आम सूचना के आधार पर दोपहर 3 बजे मेला को लेकर डाक कराया जायेगा. इस वर्ष मेला की सुरक्षित जमा राशि 2952050 रूपये रखी गयी है. निविदा में भाग लेने वाले लोगों को 295205 रुपए की जमानत राशि पहले जमा करनी होगी. डाक में असफल होने वाले डाक वक्ता को यह राशि वापस कर दी जायेगी. अगर किसी कारण बस 15 दिसंबर को डाक नहीं होने पर 18 दिसंबर, इस दिन भी नहीं होने पर 20 दिसंबर को डाक की जायेगी. जानकारी हो कि उच्चतम डाक वक्ता के साथ सैरात की बंदोबस्ती की जायेगी. उच्चतम डाक वक्ता को डाक की संपूर्ण राशि एवं स्टाम्प शुल्क 6 प्रतिशत, निबंधन शुल्क 2 प्रतिशत डाक समाप्ति के तुरंत बाद जमा करना होगा. डाक लेने के बात उच्चतम डाक वक्ता को बंदोबस्त के बाद एकरारनामा का निबंधन करना होगा. अन्यथा उन्हें परवाना निर्गत नहीं किया जायेगा. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा भी मेले से संबंधित तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

