एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
कटोरिया. कटोरिया क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत मालबथान झुमरिया मैदान में मालबथान प्रीमियर लीग द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें बहदिया, ललमटिया, देवघर, झारखंड के घुठीया, करमाटाड़, पंकज एलेवन पलनियां, कोल्हासार,आरिफ एलेवन बसमत्ता व भवेश एलेवन पलनियां की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल का प्रदर्शन किया. जिसमें विजेता टीम भवेश एलेवन एवं उपविजेता टीम आरिफ एलेवन बसमत्ता बने. मैन ऑफ द सिरीज भवेश एलेवन के अनिल मास्टर को मिला. मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार व चंदन कुमार ने टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया था. मैच में कॉमेंट्री लालू कुमार व चुनचुन कुमार और अंपायर की भूमिका हरेंद्र, निरंजन, संजय, स्कोरिंग पंकज कुमार, बिरू ने की. आयोजन को सफल बनाने में बबलू, लालू, खिरो, गिरधारी, कुंदन आदि ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

