पंजवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत माराटीकर गांव निवासी एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. मामले को लेकर माराटीकर गांव निवासी हसमुल अंसारी ने पंजवारा थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि उनका भतीजा असरफुल आजाद पिता मो. आजाद गुरुवार की शाम पंजवारा हटिया से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान नदी के पानी स्रोत के समीप झाड़ी में पहले से घात लगाये बैठे नगरी जानुकित्ता निवासी शिवम कुमार पिता धर्मेंद्र पासवान व अन्नू कुमार पिता दीपक पासवान सहित तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया. आरोप है कि आरोपियों ने जान मारने की नीयत से कट्टा दिखाकर मारपीट कर युवक को बेहोश कर दिया. पीड़ित के अनुसार मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 1100 रुपये नकद व घड़ी भी छीन ली. इसी बीच हाट से लौट रहे अन्य लोगों के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुट गयी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गये. घटना में घायल युवक को इलाज के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाराहाट रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

