धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में बीडीओ अरविंद कुमार ने बुधवार को पंचायत सचिव व विकास मित्र के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसमें मूल रूप से विभिन्न पेंशन योजना की समीक्षा व कबीर अंत्येष्ठि योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बिहार सरकार के ऐसे पेंशन स्कीम विशेष रूप से लक्ष्मी बाई पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन व बिहार नि:शक्त पेंशन योजना के ऐसे लाभार्थी, जिनका नाम बीपीएल सूची में है, उसे शीघ्र चिन्हित करने का निर्देश दिया. ताकि उसे राष्ट्र पेंशन में समाहित किया जा सके. बीडीओ ने कर्मियों को सख्त हिदायत दी. कहा कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

