11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव को लेकर बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा तेज हो गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को बाराहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी.

पंजवारा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा तेज हो गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को बाराहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सबसे पहले AMF रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा हुई. बीडीओ ने रिपोर्ट में चिह्नित खामियों और कमियों की ओर अधिकारियों का ध्यान दिलाते हुए कहा कि उन्हें समय पर दूर करना अनिवार्य है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बूथवार कार्य योजना तैयार करने और अपने-अपने क्षेत्र की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी अधिकारी फील्ड में पूरी गंभीरता से सक्रिय रहें. उन्होंने यह भी कहा कि बूथों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्राथमिक जिम्मेदारी होगी. बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि जैसी सुविधाओं की जांच कर उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान विभिन्न सेक्टर पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी दी और समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया. बीडीओ ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel