बौसी.बौंसी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कूड़रो मोड़ के समीप से विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को कुड़रो मोड़ के समीप लगाया गया था. इसी बीच झारखंड की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गयी. बाइक सवार के पास से 39 बोतल में कुल 17.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में की गयी है. वह झारखंड से शराब लेकर आ रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

