बाराहाट दक्षिणी मंडल भाजपा की हुई बैठक
पंजवारा. बाराहाट दक्षिणी मंडल भाजपा की ओर से रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 25 सदस्यीय टीम ने भाग लिया. यह बैठक मंडल अध्यक्ष भोला पासवान की अध्यक्षता में बिरनगढ़ स्थित आशीष सिंह के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोश के साथ तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने बूथ जीतो, चुनाव जीतो का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने की अपील की. बैठक में भाजपा जिला महामंत्री सुभाष साह, जिला उपाध्यक्ष डॉली गुप्ता, मंडल महामंत्री आनंद शंकर झा, उत्तरी मंडल महामंत्री शुभम कुमार साह, आशीष सिंह, आशीष मंडल सहित दक्षिणी मंडल के कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे. विधायक मंडल ने पार्टी के निचले स्तर तक की सक्रियता को सराहा और सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनसंपर्क अभियान को तेज करें और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है