15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

banka vidhansabha 2025: बांका का विकास ही एकमात्र संकल्प : रामनारायण

banka vidhansabha 2025: बांका का विकास ही एकमात्र संकल्प : रामनारायण

banka vidhansabha 2025: बांका. पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल अपने प्रचार के क्रम में बांका नगर परिषद, बाराहाट व पंजवारा के सीमावर्ती पंचायतों में पहुंचकर वोट देने की अपील की. वे कार्यकर्ताओं के साथ डोर-टू-डोर घूमकर आशीर्वाद व समर्थन मांगा. मौके पर उन्होंने एनडीए सरकार की चलायी गयी लाभकारी योजनाओं के संदर्भ में बताया. कहा कि हमारी सरकार गरीब, मजदूर, युवा, बेरोजगार सभी के चिंतित रहती है और उनके विकास के लिए काम करती है. वह स्वयं एकमात्र बांका विकास के लिए संकल्पित हैं. न्याय के साथ विकास ही उनका ध्येय है. साथ ही सभी की सुरक्षा की भी सरकार की जिम्मेदारी है. कहा कि उन्हांने गांव-गांव में आवागमन की सुविधा बेहतर बनायी है. पुल-पुलियों का जाल बिछाया है. आने वाले समय में विकास की नयी धारा, एनडीए सरकार में बहेगी. उन्होंने जनता के समक्ष फ्री राशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर बिजली, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा. कहा कि आने वाले समय में नौकरी व स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ा जायेगा. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उनकी आर्थिक समस्याएं दूर की जायेगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक काम किया जायेगा. कहा कि इसीलिए एक-एक मत का काफी महत्व है. कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel