अमरपुर. शाहकुंड पेट्रोल पंप के समीप बारातियों से लदा ऑटो पलट गया. जिसमें ऑटो पर सवार चार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मियों में भागलपुर अकबरनगर निवासी सुरज कुमार, गनगनिया निवासी बंटी कुमार एवं अमरपुर थाना क्षेत्र के राहुलनगर गांव निवासी मित्तन तांती व प्रिंस कुमार शामिल है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहा डॉ अमित कुमार शर्मा ने सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने गंभीर रुप से जख्मी सुरज कुमार व मित्तन तांती को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी सुरज ने बताया कि वह अपने मामा विष्णु तांती की शादी में राहुलनगर आया था. वहां से गत रविवार की रात ऑटो से धौबई गांव बारात में गये थे. सोमवार की सुबह लौटते वक्त ऑटो चालक को नींद आ गयी. जिसकी वजह से शाहकुंड पेट्रोल पंप के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

