राजद का विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम
बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ पर्यटक धर्मशाला में राष्ट्रीय जनता दल के बेलहर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने की. इस मौके पर पूर्व सांसद मो. अली कैसर विधान पार्षद डा. अजय सिंह, पूर्व मंत्री बीमा भारती, गोपाल प्रसाद गुप्ता, जयंत जिज्ञासु का पूर्व विधायक रामदेव यादव ने पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया. कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में सामाजिक न्याय के लिए काम करने तथा आम लोगों को उसकी आवश्यकताओं के अनुसार सहयोग करने की बात कही. कार्यकर्ताओं को बताया गया कि तेजस्वी यादव के द्वारा जो की गयी घोषणा कि इस बार विधानसभा में उसकी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिहार के सभी महिलाओं को माई बहन मान योजना के तहत 2500 रुपया प्रतिमाह देने की बात को हर लोगों तक बताने को कहा गया. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, मिठन यादव, संजय चौहान, युवा नेता चंदन यादव, महिला जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी, अशोक यादव, संदीप कुमार भगत उर्फ बड़कू भगत, हासिम अंसारी, रमेश दास, रामरक्षा शर्मा के अलावे सभी प्रखंड के पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है