अमरपुर. अमरपुर प्रखंड के महादे.वपुर गांव निवासी जितेंद्र राय व प्रेमलता देवी के पुत्र आशीष राय ने अपनी कड़ी मेहनत से आगामी 16 दिसंबर को राजस्थान के झुंझनु शहर में आयोजित राष्ट्रीय बॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाकर जिले का नाम रौशन किया है. इनकी इस कामयाबी से महादेवपुर गांव के ग्रामीण काफी गौरवान्वित हैं. आशीष दो भइयों में सबसे बड़ा है. आशीष की मां एक कुशल गृहिणी हैं, उनके पिता एक कुशल किसान हैं. विभुति सिंह ने बताया कि आशीष बचपन से ही मेघावी छात्र रहा है. बॉलीबॉल खेल में उनकी शुरू से ही रूची है. गांव में प्रतिवर्ष बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जिसमें आशीष बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता था और खेल में बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी और आकृष्ट कर लेता था. उनकी मेहनत रंग लाई और उनका सिलैक्शन 2023 में झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले में मौंगिया कंपनी की टीम में हो गयी. जहां से कुछ वर्षों के बाद उसका सिलैक्शन पश्चिम बंगाल की टीम में हो गया. आगामी 16 दिसंबर को राजस्थान के झुंझनु शहर में आयोजित राष्ट्रीय बॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आशीष अपना जौहर दिखायेंगे. मौके पर मौजूद आशीष के मित्र आदर्श कुमार आदि ने बताया कि सभी मित्र आशीष के साथ महादेवपुर स्टेडियम में प्रैक्टिस करते थे. आशीष शुरू से ही बॉलीबॉल खेल में तेजतर्रार था. राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से सारे मित्रों ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

