धोरैया. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार मतदाता सूची में किये गये बदलावों की जानकारी के लिए एएसडी लिस्ट जनता के लिए सार्वजनिक कर दी गई है. बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की रिट याचिका संख्या 640/2021 के तहत 14 अगस्त को दिए गए निर्देशों के अनुसार की गई है.उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम 2025 के प्रारूप प्रकाशन से पहले मतदाता सूची में थे, लेकिन एक तारीख के प्रारूप प्रकाशन में नहीं हैं. उनकी सूची चार अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शित की गई है. सोमवार को यह सूची प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट, पंचायत कार्यालय के सूचना पट्ट और मतदान केंद्रों पर लगाई गई है. इस सूची में मृत मतदाताओं, स्थाई रूप से स्थानांतरित लोगों, अनुपस्थित व्यक्तियों और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम शामिल हैं. अगर किसी योग्य मतदाता का नाम इस सूची में गलती से आ गया है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है. आपत्ति के आधार पर उनका नाम पुनः मतदाता सूची में शामिल किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

