कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वकर्मानगर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को सड़क अतिक्रमण को लेकर बेलहर विधायक मनोज यादव तथा कटोरिया थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें गांव के ही उचित शर्मा, रिंकू शर्मा, युगल किशोर शर्मा, सुबोध शर्मा, नीतिश शर्मा और अभिषेक शर्मा पर गांव की मुख्य कच्ची सड़क पर अवैध कब्जा कर आवागमन बाधित करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग से विश्वकर्मानगर गांव तक पहुंचने के लिए यही कच्ची सड़क प्रमुख मार्ग है. अतिक्रमण का विरोध करने पर उपरोक्त लोग विवाद खड़ा कर देते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच कर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन देने वालों में गांव के घनश्याम शर्मा, वकील शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, जनार्दन शर्मा, शीतल शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, कालीचरण शर्मा, उमेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, सिंटू शर्मा, सतन शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, कमोद शर्मा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

