बांका. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) में जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर गांव निवासी अपूर्व आनंद ने सफलता अर्जित की है. अपूर्व आनंद ने तीसरे प्रयास में 163 रैंक के साथ इस परीक्षा को क्रेक किया है. उनकी इस सफलता से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. ग्रामीण व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उनके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं. अपूर्व आनंद के पिता का नाम ओम नारायण शर्मा है. जिनकी विगत चार वर्ष पूर्व एक हादसे में मृत्यु हो गयी थी. मां शबनम शर्मा गृहणी के रूप में पूरे परिवार की देखभाल करती हैं. अपूर्व आनंद की दो बड़ी बहन हैं. एक बहन मधुर शर्मा मुंबई स्थित बैंक ऑफ अमेरिका में प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं. जबकि दूसरी बहन नुपुर शर्मा बैंगलोर में अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी इवाई में जॉब करती हैं. अपूर्व आनंद ने प्रारंभिक शिक्षा देवघर के डीएवी स्कूल से पूरी की है. इसके बाद इन्होंने कानपुर आईआईटी से आईआईटियन की डिग्री प्राप्त कर अमेरिकन कंपनी गोल्डमेन में एनालिस्ट के पद पर जॉब शुरु कर दिया. लेकिन यूपीएससी की तैयारी की वजह से 2022 में यह जॉब छोड़ दिया. अपूर्व की पारिवारिक पृष्ठभूमिक राजनीतिक रही है. भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा उनके रिश्तेदार हैं. इनके चाचा श्रीनारायण शर्मा सलिल क्षेत्र के चर्चित राजनैतिज्ञ हैं. अपूर्व ने गांव में रहकर पास की यूपीएससी की परीक्षा
लेटेस्ट वीडियो
अमरपुर भीखनपुर के अपूर्व आनंद ने यूपीएससी परीक्षा में मारी बाजी
अमरपुर भीखनपुर के अपूर्व आनंद ने यूपीएससी परीक्षा में मारी बाजी
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

