बौंसी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनगामा में मध्यान भोजन की समस्या को लेकर सोमवार को बच्चों ने हंगामा किया. बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद थे. बताया गया कि विद्यालय में बने मध्यान भोजन से दर्जनों बच्चे वंचित रह गये थे. जिसकी वजह से उन लोगों ने नाराजगी भी जताई .ग्रामीणों ने बताया कि लगातार यहां समस्या बनी रहती है. इसके अलावा विद्यालय में सुलभ शौचालय, विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव के साथ-साथ अन्य आरोप लगाया गया कि शिक्षकों द्वारा बेहतर व्यवहार बच्चों के साथ नहीं किया जाता है. नाराज बच्चों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की .ग्रामीणों की मांग है कि एक बार अधिकारी जाकर पूरे मामले की बेहतर तरीके से जांच कर ले .अन्यथा हम लोग मामले को लेकर जिलाधिकारी के पास जाएंगे. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हमें अमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी और दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक पंचानंद से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है