12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत से आक्रोशित लोगों ने आनंदपुर थाने का किया घेराव

सड़क दुर्घटना की शिकार हुई आठ वर्षीया मृत बच्ची प्रिया बेसरा (ग्राम गरभूडीह) के आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को आनंदपुर थाना का घेराव किया.

पीड़ित पक्ष को मुआवजा देने की मांग

कटोरिया. कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर लालपुर नदी के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना की शिकार हुई आठ वर्षीया मृत बच्ची प्रिया बेसरा (ग्राम गरभूडीह) के आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को आनंदपुर थाना का घेराव किया. पारंपरिक हथियार जैसे तीर-धनुष आदि से लैश होकर नगाड़ा बजाते हुए पहुंचे महिला-पुरूष सड़क दुर्घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पीड़ित पक्ष को मुआवजा राशि प्रदान करने, जख्मी महिलाओं का सही ढंग से उपचार कराने व धक्का मारने वाले बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों द्वारा समझाने-बुझाने का भी आक्रोशितों पर कोई असर नहीं हो रहा था. फिर दक्षिणी बारणे पंचायत के पूर्व मुखिया प्रो सुरेश प्रसाद यादव व वर्तमान मुखिया तुलसी रजक ने काफी मशक्कत कर पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उधर आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने बच्ची को धक्का मारने वाले बाइक चालक सह नारायणडीह गांव निवासी संजय दास को गिरफ्तार कर लिया है. क्षतिग्रस्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर ली है. आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. वहीं मुखिया तुलसी रजक ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को तत्काल तीन हजार रूपये का चेक प्रदान किया. साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुरूप आपदा विभाग से सहयोग व मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिया. विदित हो कि गत मंगलवार की देर शाम कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर लालपुर नदी पुल व पैक्स गोदाम के बीच ही अनियंत्रित बाइक से कुचलकर आधा दर्जन महिला व बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. जिसमें गरभूडीह गांव निवासी बड़ेलाल बेसरा की आठ वर्षीया पुत्री प्रिया बेसरा की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि मृत बच्ची के रिश्तेदार सविता बेसरा व सरिता बेसरा गंभीर रूप से जख्मी हैं. दुर्घटना में नारायणडीह गांव निवासी बाइक चालक संजय दास भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है. मंगलवार की रात्रि ही तीनों घायलों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. फिर चिकित्सक डॉ विनोद कुमार द्वारा सभी घायलों को देवघर रेफर कर दिया गया था. मृत बच्ची प्रिया बेसरा की बड़ी बहन पानो बेसरा, मां नीना हेम्ब्रम सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सड़क दुर्घटना के मामले में आनंदपुर थाना में बाइक चालक के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel