अमरपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के एक युवक की गुजरात में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी अरूण कुमार सिंह के बड़े पुत्र मिथुन कुमार (28) गुजरात के राजकोट में एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था. मिथुन दुर्गा पूजा में अपने घर आया था. छठ पर्व के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर वह घर में ही रुक गया और चुनाव में अपना वोट डाला, मतगणना के बाद गत शनिवार को वह अपने साला बौंसी थाना क्षेत्र के सिंहेश्वरी गांव के संदीप कुमार के साथ ट्रेन से गुजरात के राजकोट के लिए रवाना हुए. संदीप ने बताया कि राजकोट के आसपास विरोचन नगर स्टेशन के समीप गर्मी की वजह से मिथुन बोगी के गेट पर आकर खड़े हो गए. काफी देर तक वापस नहीं आने पर उनकी खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला. इसी बीच ट्रेन के गेट पर उनका एक चप्पल मिला, जिससे कुछ अनहोनी की आशंका हुई. तब उन्होंने अपने बहनोई की खोजबीन शुरू की तो रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला. आमली रोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर की सूचना पर वीरमगाम जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी वहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गत रविवार की रात मृतक परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गत सोमवार की देर रात मृतक युवक का शव सलेमपुर गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख व पुकार से पूरा महौल गमगीन हो गया. मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयी. परिजनों ने मंगलवार को शव अंतिम संस्कार गंगा किनारे किया गया.
-एक माह की मासूम के सर से उठा पिता का साया
ट्रेन से कटकर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के मिथुन की मौत की घटना की सूचना मिलने पर गांव में सन्नाटा पसर गया. मृतक की एक माह की पुत्री छोटी कुमारी के सिर से पिता का साया उठ गया. पत्नी स्वीटी कुमारी, छोटा भाई कुंदन कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

