अमरपुर. थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव के दंपति व उनके मासूम पुत्र की मौत झारखंड के बोकारो में हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उनके घर व परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. मालूम हो कि बुधवार को उक्त गांव निवास सेवानिवृत रेलवे कर्मी गौरीशंकर तिवारी का पुत्र कुंदन तिवारी (35) व उनकी पत्नी रेखा कुमारी (30) एवं दो वर्षीय पुत्र रेहान का शव संदेहास्पद स्थिति में झारखंड के बोकारो हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 09 बी में मिला है. तीनों का शव एक मकान की बाहरी कमरे के बरामदे से झारखंड पुलिस ने बरामद किया है. उसके बाद झारखंड पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के पैतृक आवास पर उनके परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता गौरीशंकर तिवारी, मां भुल्ली देवी समेत अन्य परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सभी परिजन बोकारो के लिए रवाना हो गए है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में मृतक बेरोजगार था. रोजगार की तालाश में वह बोकारो चले गए. जहां 2022 में अंतरजातीय प्रेम विवाह कर वही रहने लगा था. मृतक पांच भाईयों में तीसरे नंबर पर था. बड़े भाई गोपाल तिवारी की दो वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गयी है. राहुल तिवारी पटना में पढ़ाई करता है. छोटा भाई दिव्यांग नंदू तिवारी अमरपुर में स्मार्ट प्वाइंट में कार्यरत है. ग्रामीण बताते है कि शादी के बाद से वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ झारखंड के बोकारो में रहकर प्राईवेट नौकरी करता था. वह कभी कभार पर्व त्योहार में गांव आते थे. स्वभाव से शांत व मृदुभाषी थे. उनकी मौत की खबर से सभी परिजन सदमे में है. हालांकि दंपति व उनके पुत्र की एक साथ मौत कैसे हुई, इसके बारे में परिजनों व ग्रामीणों को कोई जानकारी नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

