लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ जिग्नेश मेवाणी भी जनसभा को करेंगे संबोधित
बांका:
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी छह नवंबर (गुरुवार) को अमरपुर विधानसभा पहुंच रहे हैं. वे अमरपुर के सिहुड़ी मैदान में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के साथ दलित नेता जिग्नेश मेवाणी भी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अतिरिक्त देश और प्रदेश स्तर के शीर्ष नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी. राहुल गांधी की यह पहली बार बांका की यात्रा होगी. इससे पहले वे कभी चुनावी या अन्य कार्यक्रम को लेकर बांका नहीं पहुंचे हैं. अमरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस सभा में कांग्रेस के साथ-साथ महागठबंधन घटक दल के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. यह ऐतिहासिक सभा होगी. इसके लिए महागठबंधन की पूरी तैयारी है. सभा के संदर्भ में जनता को अवगत कराया जा रहा है और उनसे आने की अपील की जा रही है. बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी प्रमुख बिंदुओं को जनता के समक्ष रखेंगे. साथ ही महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

