पानी भरने की रस्म निभाने के लिए गांव के कुएं पर जा रही थीं महिलाएं चार महिलाएं व एक युवक घायल, पीड़ितों ने थाने में दिया आवेदन अमरपुर. थाना क्षेत्र के खरदौरी गांव में मंगलवार की रात शादी समारोह के दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गांव में मुन्नी सिंह के घर शादी की रस्में चल रही थीं. इसी दौरान मंगलगीत गाती महिलाएं गांव के स्कूल के पास स्थित स्थान पर पानी भरने के लिए जा रही थीं. इसी बीच गांव के ही कुछ युवकों आदित्य कुमार शर्मा, शिवम शर्मा, कारू शर्मा, गोलू शर्मा, बिट्टू शर्मा, प्रशांत शर्मा, पियुष कुमार व करण कुमार ने महिलाओं पर फब्तियां कसते हुए उनके साथ छेड़खानी का प्रयास किया. महिलाओं द्वारा विरोध करने पर सभी युवकों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस घटना में चार महिलाएं प्रमिला देवी, सोनी देवी, प्रतिमा कुमारी और दुर्गी कुमारी व एक युवक राजा कुमार घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में डॉ ज्योति भारती द्वारा किया गया. घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने सामूहिक रूप से थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है. बताया है कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

