पंजवारा. क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अक्कू मियां की गिरफ्तारी से पुलिस और आम लोगों ने राहत की सांस ली है. रविवार देर शाम बाराहाट व हंसडीहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपहरण कांड के मास्टर माइंड अक्कू मियां को दबोच लिया गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर लोगों का कहना है कि इससे इलाके में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर कुछ हद तक लगाम लगेगी. अक्कू मियां पर बाराहाट थाना क्षेत्र में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट और अपहरण जैसे संगीन आरोपों में आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. सोमवार को अपहरण कांड में शामिल दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बांका जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

